बाबर आजम को एक कप्तान के रूप में काफी मौके मिल चुके हैं: शाहिद अफरीदी भी अब अनुभवी बल्लेबाज के प्रदर्शन से हो गए हैं काफी निराश

जुलाई 10, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Shahid Afridi and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)

पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस चीज से काफी निराश है कि बाबर आजम को एक कप्तान के रूप में पाकिस्तान टीम में काफी मौके मिले हैं लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को भारत और USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और टीम सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

तमाम लोग इस बात से काफी निराश थे कि बाबर आजम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी खराब कप्तानी की। यही नहीं लगातार मौके दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी बाबर आजम को कप्तान के पद से नहीं हटा रहे हैं।

शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था तब पूर्व ऑलराउंडर को भी ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे लेकिन बाबर आजम को लगातार मौके दिए जा रहे हैं और इसके बावजूद उनकी कप्तानी में पाकिस्तान में एक भी आईसीसी इवेंट अपने नाम नहीं किया है।

शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘उन्हें पहले कप्तान या कोच को लेकर फैसला लेना चाहिए और फिर समय देना चाहिए। जहां तक की बाबर की बात है उन्होंने भी काफी कप्तानी कर ली है और उन्हें मौके भी बहुत दे दिए गए हैं। जैसे ही वर्ल्ड कप खत्म हुआ सबसे पहले कप्तान के ऊपर इल्जाम लगाया जाता है। 2 से 3 वर्ल्ड कप और दो से तीन एशिया कप उन्हें काफी मौके मिल गए हैं।’

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने किया था निराशाजनक प्रदर्शन

बता दें, इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम को पहले अमेरिका ने हराया और फिर भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी। बाबर आजम ने इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी भी काफी खराब की और उनकी जमकर आलोचना हो रही थी।

सिर्फ शाहिद अफरीदी ही नहीं बल्कि कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि अब बाबर आजम को पाकिस्तान के कप्तानी के पद से हटा दिया जाना चाहिए और किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए। हालांकि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह बात साफ कर दी है कि फिलहाल बाबर आजम को कप्तानी के पद से नहीं हटाया जाएगा।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है