बाबर आजम को टी20 टीम में नहीं मिली जगह, तो पिता ने पूर्व क्रिकेटरों को लगाई जमकर क्लास

मार्च 6, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Babar Azam and azam siddique (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं, इस दौरे के लिए चुनी गई टी20 सीरीज के लिए, अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं मिली है।

तो वहीं, बाबर को टीम में जगह ना मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटरों द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है कि बाबर का टी20 क्रिकेट अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। लेकिन इस सब के बीच बाबर के पिता आजम सिद्दकी अपने बेटे के बचाव में आ गए हैं।

हाल में ही बाबर को सपोर्ट करते हुए उन्होंने अपने अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना की है, जिन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर किए जाने के बाद टिप्पणी की थी।

साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही वह पाकिस्तान टीम में ना चुने गए हो, लेकिन उन्हें आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली थी। इसके अलावा उन्हें विश्वास है कि नेशनल टी20 लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में प्रदर्शन के बाद, वह कुछ ही समय में टी20 टीम जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।

देखें बाबर आजम के पिता आजम सिद्दकी की यह इंस्टा पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Muhammad Azam (@azamsiddique59)

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फुल शेड्यूल

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, टी20 सीरीज

16 मार्च, रविवार- पहला टी20, हेगली ओवल क्राइस्टचर्च

18 मार्च, मंगलवार- दूसरा टी20, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन

21 मार्च, शुक्रवार- तीसरा टी20, एडेन पार्क, ऑकलैंड

23 मार्च, रविवार- चौथा टी20, बे ओवल, माउंट मौनगनुई

26 मार्च, बुधवार- पांचवां टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, वनडे सीरीज

29 मार्च, शनिवार- पहला वनडे, मैकलैन पार्क, नेपियर

2 अप्रैल, बुधवार- दूसरा वनडे, सेडन पार्क, हैमिल्टन

5 अप्रैल, शनिवार- तीसरा वनडे, बे ओवल, माउंट मौनगनुई

Pakistan squads for New Zealand tour

टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।

वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैयब ताहिर।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8