इस समय पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और पांच रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
बता दें कि, पिछले काफी समय से बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी नहीं खेल सके हैं। इस पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। तमाम फैंस को पिछले काफी समय से उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है लेकिन बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
बता दें, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 556 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 823 रन पर 7 विकेट पर घोषित कर दिया था। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 17 चौकों की मदद से 262 रनों की पारी खेली थी जबकि हैरी ब्रूक ने 29 चौके और 3 छक्कों की मदद से 317 रन बनाए थे। इन दोनों ने ही मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी।
इसके अलावा Zak Crawley ने 78 रनों का योगदान दिया था जबकि जेमी स्मिथ ने 17 रन बनाए थे। पाकिस्तान के फैंस को अपनी टीम से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट जल्द खो दिए हैं। बाबर आजम जो पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं उन्होंने एक बार फिर तमाम फैंस को निराश किया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
बाबर आजम ने 2023 से टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। पिछली 17 पारी में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 41 रन का रहा है। भले ही बाबर आजम पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर ना बना पाए हो लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
फिलहाल इंग्लिश गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मेजबान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान टीम को अगर मैच में वापसी करनी है तो उन्हें एक बड़ी साझेदारी करनी बेहद जरूरी है।