बाबर को आराम की जरूरत है, अगर कोई और होता तो टीम से बाहर हो जाता- पूर्व क्रिकेटर का बयान

अक्टूबर 11, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Babar Azam (Photo Source: X)

इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम की खराब फॉर्म देख बासित अली का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उन्होंने बाबर आजम को अब आराम लेने की सलाह दी है। बाबर आजम को टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाए 18 पारियां बीत चुकी है। आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था, उसके बाद वह अब तक एक भी बार 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह पहली पारी में 71 गेंदों पर 30 रन और दूसरी पारी में 15 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने की कगार पर खड़ा है।

बाबर आजम के खराब प्रदर्शन को देखकर भड़के बासित अली

बाबर आजम के इस प्रदर्शन को देखते हुए बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “बाबर को आराम की जरूरत है। बाबर को कहना चाहिए कि मुझे आराम की जरूरत है। 18 पारियां हो गई है उसे अच्छा प्रदर्शन किए हुए। अगर कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता, तो वह तीन मैचों के बाद टीम से बाहर हो जाता, जैसे फवाद आलम। यह कड़वा सच है। बाबर को अपना रुख कम करना चाहिए। अब यह बहुत हो गया है। पूरी दुनिया हंस रही है। क्या ऐसे खेलना चाहिए?”

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 823 रन बनाकर मेजबानों के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा, वहीं जो रूट दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे।

बासित अली ने आगे कहा कि, “मैं कहता रहा हूं कि शान सलामी बल्लेबाज हैं, उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए। लेकिन वह तीसरे नंबर पर खेले। अब क्या होगा? आप किसे बाहर करेंगे? उन्हें अपने नंबर पर खेलना चाहिए। उन्हें कप्तानी भी नहीं आती। इस क्रिकेट टीम को क्या हो गया है? यह शर्मनाक है।”

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना चुका है और वह अभी भी इंग्लैंड से 115 रन पीछे है। इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र तीन विकेट की जरूरत है क्योंकि अबरार अहमद को बुखार के चलते अस्पताल ले जाया गया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8