आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। इस मैच में भारत की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और 24 रन के स्कोर पर आउट हो गए। ऋषभ पंत को शुरुआत तो मिली लेकिन वो भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की आक्रामक पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। उनकी इसी पारी की वजह से भारत पहले पारी के खत्म होने के बाद काफी अच्छी स्थिति में है।
हार्दिक पांड्या ने भी अपनी टीम के लिए खेली आक्रामक पारी
सूर्यकुमार यादव के अलावा भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए। यही नहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी हुई। अक्षर पटेल ने 12 रनों का योगदान दिया।
अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम के कप्तान राशिद खान ने चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। राशिद खान के अलावा फजलहक फारूकी ने एक बार फिर से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि नवीन उल हक ने एक विकेट अपने नाम किया। अफगानिस्तान को यह मैच अगर जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 182 रन बनाने होंगे। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी गेंदबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।