बिग बैश लीग के आगामी सीजन में इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी ओली पोप को एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ओली पोप को आगामी सीजन के लिए प्री-ड्राफ्ट के तौर पर साइन किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस बेहतरीन खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
बता दें, इंग्लैंड टेस्ट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 18 दिसंबर को खत्म हो रहा है और ओली पोप एडिलेड स्ट्राइकर्स के 17 दिसंबर को होने वाले सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले को मिस कर सकते हैं। इस समय इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में पोप को बेन स्टोक्स की जगह स्टैंड-इन कप्तान नियुक्त किया गया है। चोटिल होने की वजह से बेन स्टोक्स इस महत्वपूर्ण सीरीज में भाग नहीं ले रहे हैं।
एडिलेड स्ट्राइकर्स में कई धुआंधार खिलाड़ी है और अब उनके साथ ओली पोप को भी बिग बैश लीग में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा। बता दें, ओली पोप का प्रदर्शन सरे की ओर से टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है। 50 मुकाबलों में इस अनुभवी खिलाड़ी का औसत 33.25 रहा है लेकिन हाल ही में समाप्त हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में पोप ने निराशाजनक बल्लेबाजी की थी। लंदन स्पिरिट की ओर से खेलते हुए उन्होंने पांच पारी में सिर्फ 35 रन बनाए थे।
एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम में शामिल होने के बाद ओली पोप ने कहा कि, ‘एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम में शामिल होना मेरे लिए बहुत ही बड़ा मौका है। एडिलेड शहर भी काफी शानदार है और एडिलेड ओवल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट ग्राउंड में से एक है। बिग बैश लीग की आगामी सीजन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। स्ट्राइकर्स फैंस के सामने मैं जबरदस्त प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहा हूं।’
ओली पोप काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है: एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच टिम पेन
एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच टिम पेन इस बात से काफी उत्साहित है की ओली पोप को आगामी सीजन में उनकी टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। टिम पेन ने कहा कि, ‘पोप काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है और उच्च स्तर में उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। उनके बल्लेबाजी करने का स्टाइल भी धमाकेदार है और विकेटकीपिंग भी वो कमाल की कर सकते हैं।
वो आगामी सीजन में हमारे की खिलाड़ी होंगे। उनका अनुभव और कप्तानी हमारी टीम के लिए आगामी सीजन में काफी कारगर साबित होगी।’