
बीसीसीआई ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड दौरे के टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। शुभमन की कप्तानी में अब भारतीय टेस्ट टीम के एक नये युग की शुरुआत होने वाली है।
आपको बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली थी। लेकिन बोर्ड ने बुमराह को नजरअंदाज करते हुए शुभमन पर ज्यादा भरोसा जताया है।
टी20 में भारत की कप्तानी कर चुके हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल टी20 सीरीज में पहले भारतीय टीम की अगुआई कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के साथ अब वह टेस्ट कप्तान रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। गिल की कप्तानी में भारत एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में हार के बाद भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने से चूका था। बता दें, 2021 और 2023 के WTC फाइनल में भारत की कप्तानी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने की थी। इन दोनों ही मैचों में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डू, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव