
भारतीय क्रिकेट टीम व राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने हाल में ही बेंगलुरू भगदड़ मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की ट्राॅफी को आरसीबी ने 18 साल बाद, फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल कर अपने नाम की थी।
तो वहीं, इस जीत के बाद बेंगलुरू में 4 जून को टीम का एक सम्मान समोराह था, और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर करीब 2.5 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए थे। लेकिन इस बीच स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तो वहीं, अब बेंगलुरू भगदड़ मामले पर आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।
राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बेंगलुरू भगदड़ मामले पर राहुल द्रविड़ ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- यह काफी निराशाजनक घटना है। बहुत दुखद। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवार के साथ हैं, जिन्होंने इस घटना में जान गंवाई। यह शहर की खेल संस्कृति को देखते हुए, घटना और भी ज्यादा दर्दनाक है।
द्रविड़ ने आगे कहा- यह शहर खेलों का शौकीन शहर है। मैं इसी शहर से हूं और लोग क्रिकेट ही नहीं, बल्कि हर एक खेल को काफी पसंद करते हैं, और अपनी टीमों को फाॅलो करते हैं, फिर चाहे यह फुटबाॅल टीम हो या कबड्डी टीम। शहर में आरसीबी के फैंस भारी संख्या में हैं और यह घटना काफी दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।
दूसरी ओर, इस घटना के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के दो अधिकारी सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने इस्तीफा दे दिया है। तो वहीं, अभी तक इस घटना पर कर्नाटक सरकार ने चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि सरकार चिन्नास्वामी स्टेडियम को शहर से बाहर शिफ्ट करने पर भी विचार कर रही है।