भक्ति भाव में लीन है तिलक वर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

दिसम्बर 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love

भक्ति भाव में लीन है तिलक वर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

तिलक वर्मा इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं।

Tilak Varma (Photo Source: Instagram)

भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं। हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में पुडुचेरी को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस बीच, तिलक वर्मा टीम और अपने अच्छे प्रदर्शन की कामना करने के लिए गुजरात के मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे। तिलक ने भक्ति-भाव में लीन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो सुर्खियां बटोर रही है।

तिलक वर्मा ने कैप्शन में लिखी यह बात

तिलक वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “Rooted in peace🕉️(शांति में निहित)”

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं मिली अच्छी शुरुआत

तिलक वर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली। वह नागालैंड और मुंबई के खिलाफ पहले दो मैचों में डक पर आउट हुए। सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे मैच में अच्छी वापसी करते हुए उन्होंने 81 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। लेकिन टीम को मैच नहीं जीता पाए। हैदराबाद को उस मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पुडुचेरी के खिलाफ पिछले मैच में तिलक 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की टीम अगला मुकाबला 31 दिसंबर को कर्नाटक के खिलाफ खेलने वाली है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैसा रहा तिलक का प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए तिलक वर्मा ने 7 मैचों की 6 पारियों में 65.40 के औसत, 169.43 की स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 151 रन रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में किया था बड़ा कमाल

टीम इंडिया ने इसी साल नवंबर में चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने 3-1 से सीरीज में जीत दर्ज की थी। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सीरीज में लगातार दो शतक ठोककर इतिहास रचा था। उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8