भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा का भविष्य खतरे में: रिपोर्ट्स
आइए इन रिपोर्ट्स के बारे में जानते हैं
अद्यतन – जनवरी 9, 2025 2:19 अपराह्न
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से निराशाजनक रहा है। बता दें कि हाल में ही खत्म हुई बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में जडेजा ने खेले गए तीन मैचों में बल्ले से 27 की औसत से 135 रन, और गेंदबाजी में महज 4 विकेट हासिल किए थे।
जडेजा का यह प्रदर्शन उनके नाम के अनुसार नहीं था। फलस्वरूप टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि स्टार ऑलराउंडर का भविष्य टीम इंडिया में सुरक्षित नहीं है।
गौरतलब है कि जडेजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। तो वहीं आखिरी बार वह पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में कोई वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे।
हाल में ही अगर बीसीसीआई के सीनियर सोर्स से मिली जानकारी की मानें, तो मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर वर्ल्ड कप 2027 के लिए एक मजबूत कोर टीम विकसित करना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में जडेजा को टीम सेलेक्शन से नजरअंदाज किया जा सकता है।
BCCI सोर्स ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर सोर्स ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- गंभीर फाॅर्मेट के अनुसार कोर टीमें बनाने को लेकर काफी मुखर रहे हैं।
फिलहाल, उन्होंने लंबे फाॅर्मेट के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है, लेकिन वनडे विश्व कप के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने का उनका नजरिया स्पष्ट है। वह कुछ और पहचाने गए नए खिलाड़ियों को मौका देने के इच्छुक हैं।
सोर्स ने आगे कहा- यह सब तब होता है जब सेलेक्टर फैसला करते हैं कि टीम में चेंज करने की जरूरत है। वे चर्चा करेंगे कि क्या वे जडेजा के रूप में एक सुरक्षित विकल्प के साथ जाना चाहते हैं या अभी आगे बढ़ना चाहते हैं, यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।
हालांकि, उनकी गेंदबाजी स्थिर रही है। उनसे (जडेजा) आगे बढ़ने की चाहत है, खासकर वनडे फाॅर्मेट में। आने वाले दिनों में यह एक कठिन फैसला होगा।