भारत ने मैच फिक्स की थी ताकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाए- Shoaib Akhtar का हैरान करने वाला बयान

सितम्बर 13, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच बीते मंगलवार (12 September) को एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 41 रनों से जीता। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। श्रीलंकाई गेंदबाज दुनिथ वेलवेज के आगे भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकें।

वहीं इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, कई फैंस ने उन्हें मैसेज किया और कहा कि, भारत ने ‘गेम फिक्स’ कर दिया है और वे जानबूझकर मैच हारने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अख्तर ने फैंस पर पलटवार करते हुए उनकी बकवास को खारिज कर दिया।

मुझे मीम्स और मैसेज मिल रहे हैं कि ‘भारत ने मैच को फिक्स कर दिया है- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या कर रहे हैं। मुझे मीम्स और मैसेज मिल रहे हैं कि ‘भारत ने मैच को फिक्स कर दिया है’, क्योंकि वे पाकिस्तान को टूर्नामेंट से आउट करने के लिए जानबूझकर हार रहे हैं। ऐसे में यह कहूंगा कि, क्या आप ठीक हैं? श्रीलंका दिल से गेंदबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, वेललेज और असालंका ने दिल खोलकर गेंदबाजी की। आपने उस 20 साल के बच्चे को देखा? उसने 43 रन बनाए और 5 विकेट लिए। मुझे भारत और अन्य देशों से फोन आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत जानबूझकर हार रहा है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा कि, वे क्यों हारना चाहेंगे, मुझे बताओ। बल्कि वे फाइनल में जाना चाहते हैं। आप बिना किसी कारण के मीम बनाने लगते हैं। भारत ने शानदार कमबैक किया। जिस तरह से कुलदीप यादव ने खेला वह वाकई जबरदस्त था। जसप्रीत बुमराह को देखें, एक छोटे से स्कोर का बचाव करते हुए उनकी फाइट को देखें। इसके अलावा शोएब अख्तर ने दुनिथ वेलवेज की गेंदबाजी की तारीफ की।

यहां पढ़ें: रोहित शर्मा आज जो कुछ भी हैं वो एमएस धोनी की वजह से हैं- गौतम गंभीर का हैरान करने वाला बयान

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8