बांग्लादेश आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेजबानी अधिकार बनाए रखने के लिए सहायता के लिए UN से संपर्क कर रहा है। बता दें, पिछले कुछ समय से बांग्लादेश के हालात सही नहीं हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत जा चुकी है और बांग्लादेश में इस समय Interim सरकार नियुक्त की गई है।
बांग्लादेश सरकार खुद को इस समय एक मुश्किल परिस्थिति में पाती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को बांग्लादेश भेजने से मना कर सकती है। बता दें कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा और खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक आसिफ महमूद ने कहा कि, ‘कुछ देशों ने बांग्लादेश आने से इनकार कर दिया है और इसी वजह से अब हमें UN से बात करनी होगी। सुरक्षा को लेकर हमें उनसे बात करनी है। प्रोफेसर यूनुस जो बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार हैं, वो UN के मुख्य अधिकारियों से बात करेंगे। वो एक खेल प्रेमी है और उम्मीद करते हैं कि इस मामले को वो जल्द से जल्द समझा देंगे।
BCB के राष्ट्रपति अभी नहीं है और हमें एक साथ मिलकर इस टूर्नामेंट का आयोजन करना है। राष्ट्रपति का काम काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस समय वो अनुपलब्ध है। BCB Autonomous महासंघ है और हम उन्हें कोई फैसला नहीं दे सकते हैं।’
BCB को अब विकसित होने की जरूरत है: सैयद अशरफुल हक
आसिफ महमूद ने आगे कहा कि, ‘हमें कुछ चीजों को बदलने की बेहद जरूरत है, लेकिन इसे पूरी तरह से विकसित होने में थोड़ा समय जरूर लगेगा। हम लोगों को बदलना नहीं चाहते हैं और साथ ही सिस्टम को बदलने की बेहद जरूरत है। बोर्ड में भ्रष्टाचार नहीं आ सकता है और हम यही कदम उठाना चाहेंगे जिसका समाधान स्थाई रूप से हो।’
BCB के जनरल सेक्रेटरी सैयद अशरफुल हक ने कहा कि, ‘BCB को अब विकसित होने की जरूरत है। हमें 2000 में पूरी मेंबरशिप मिल चुकी है लेकिन अभी भी ऐसी कई चीजे हैं जो हमें बेहतर करनी चाहिए। पिछले 24 सालों में सब चीज वैसी ही हैं और इसमें कुछ भी बेहतर नहीं हुआ है। योजना को लेकर हम लोग अभी भी काफी पीछे हैं। BCB के अधिकारियों के अंदर बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। ऐसे कई डायरेक्टर हैं जो पिछले 20 से 30 सालों से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा गलत काम किया है।’