loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे: हार्दिक पांड्या

मार्च 16, 2023

No tags for this post.

मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे: हार्दिक पांड्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और उनकी अनुपलब्धता में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के स्टैंड इन कप्तान हार्दिक पांड्या को इस बात पर पूरा भरोसा है कि भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भारतीय तेज गेंदबाज इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और उनकी अनुपलब्धता में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।

इस बेहतरीन वनडे सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट भी बुमराह को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है क्योंकि इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। हार्दिक पांड्या को इस बात पर पूरा भरोसा है कि बुमराह की अनुपलब्धता में टीम के तेज गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

पहले मुकाबले की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से टीम के साथ नहीं है। हमारी टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब सब अनुभवी हो गए हैं और उन्होंने काफी मुकाबले भी खेल लिए हैं। बुमराह के होने से सच में काफी फर्क देखने को मिलता है लेकिन इस समय हम लोग उनके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। हमें यह भी नहीं पता कि उनकी जगह कौन लेगा लेकिन मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।’

मैं उन लोगों में से हूं जिनको अपनी टीम पर पूरा भरोसा होता है: हार्दिक पांड्या

पांड्या ने आगे कहा कि, ‘मैं ऐसी परिस्थिति में पहले भी रह चुका हूं जहां पीठ का दर्द आपको काफी परेशान करता है। हम लोग बुमराह को काफी याद करेंगे लेकिन हमें इस समय चीजों को सही तरीके से आगे ले जाना है। अगर वो फिट हैं तो उनका टीम में पूरी तरीके से स्वागत है।’

भारतीय टीम में पिछले काफी समय से कई खिलाड़ी चोटिल रहे हैं और इसी को लेकर पांड्या ने आगे कहा कि, ‘अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो वो थोड़े मुकाबलों को मिस कर सकता है। हमें अपने सभी खिलाड़ियों के ऊपर काफी भरोसा है। फिलहाल यह मेरे ऊपर नहीं है कि किस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए और किसको आराम देना चाहिए। मैं उन लोगों में से हूं जिसको अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। वर्कलोड को लेकर जो बाकी लोग बोलेंगे वही माना जाएगा।’

Related Posts

Wpl 2023: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, पहले सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी की अपने नाम

Wpl 2023: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, पहले सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी की अपने नाम

Mumbai Indians (Pic Source-Twitter) आज यानी 26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और पहले सीजन की विनर बनी। इस पूरे टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने कमाल का प्रदर्शन किया।...

दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 प्रारूप में चेज किया 259 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 प्रारूप में चेज किया 259 रनों का लक्ष्य

Johnson Charles and Quinton De Kock (Pic Source-Twitter) आज यानी 26 मार्च को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से रिकॉर्डतोड़ मात दी। बता दें, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर...

मैं सोशल मीडिया चेक नहीं करता क्योंकि मुझे पता है वे सिर्फ बुरा ही लिखेंगे : शिखर धवन

मैं सोशल मीडिया चेक नहीं करता क्योंकि मुझे पता है वे सिर्फ बुरा ही लिखेंगे : शिखर धवन

Shikhar Dhawan (Image Source: Cricket World Screengrab) आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। हालांकि वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। इस दौरान उन्हें काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। हाल ही में उन्होंने बताया कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वह...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy