इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला इन दिनों थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने दूसरा दोहरा शतक जड़ा है। मुल्तान में किसी बल्लेबाज का ये लंबे समय के बाद दोहरा शतक है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग यहां तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़ चुके हैं। हालांकि, अब मुल्तान के नए सुल्तान जो रूट कहे जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ना बड़ी बात है।
जो रूट ने 305 गेंदों में इस मैच में दोहरा शतक पूरा किया। मुल्तान में 2022 में जो रूट का बल्ला नहीं चला था, लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज को तहश-नहश कर दिया। यह टेस्ट करियर का जो रूट का ये छठा दोहरा शतक है। उन्होंने अपनी इस पारी में सिर्फ 14 चौके लगाए।
अपनी पारी के दौरान जो रूट ने सिंगल और डबल्स पर ज्यादा भरोसा जताया। यहां तक कि ये पिच सपाट है और इस पर बल्लेबाजी करना आसान है, लेकिन उन्होंने एक छोर संभालने का काम किया, क्योंकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले भी दोहरा शतक लगा चुके हैं जो रूट
पाकिस्तान के खिलाफ वे मैनचेस्टर में 2016 में 254 रनों की पारी खेल चुके हैं। यही उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट में है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ वे दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं और एक-एक दोहरा शतक उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा है। अगर रूट आज तेजी से बल्लेबाजी करते हैं तो वीरेंद्र सहवाग की तरह वो भी यहां तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं।
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम 149 ओवरों में 556 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 130 ओवरों में 658 रन बना लिए हैं और सिर्फ तीन विकेट गिरे हैं। पाकिस्तान के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था, जबकि इंग्लैंड के लिए दो-दो बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। जो रूट के बाद हैरी ब्रूक भी 200 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद और आगा सलमान ने शतक जड़े थे।