बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 184 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 155 रनों पर सिमट गई। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऐसे कई मोमेंट्स देखे गए जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। खेल के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ट्रैविस हेड को गेंद थमाई, फैंस जिसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं। मैच के बाद पैट कमिंस ने ट्रैविस हेड को गेंदबाजी देने के पीछे का बड़ा कारण बताया, आइए आपको बताते हैं कि उनका क्या कहना है-
इस कारण ट्रैविस हेड ने की गेंदबाजी
Sportskeeda के अनुसार पैट कमिंस ने बताया,
“हम ओवर रेट के मामले में थोड़ा पीछे थे, इसलिए हमने सोचा, ट्रैव को वहां ले आएं, इससे हमें इसमें मदद मिल सकती है।”
मेलबर्न टेस्ट में ट्रैविस हेड बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह दोनों पारियों में जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट हुए। लेकिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई। हेड ने ऋषभ पंत (30) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई थी।
हेड के सेलिब्रेशन को लेकर पैट कमिंस ने बोली यह बात
ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रैविस हेड मैदान में कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे, जिसे लेकर प्रेस कॉनफ्रेंस में बात करते हुए कमिंस ने बताया,
“मैं इसे समझा सकता हूं, उसकी उंगली इतनी गर्म है कि वह उसे बर्फ के कप में डालने जा रहा है। हां, यही है। यह एक मजाक है। क्या यह गाबा में था या कहीं और, जहां उसे एक विकेट भी मिला और वह सीधे फ्रिज के पास गया, बर्फ की एक बाल्टी उठाई, अपनी उंगली अंदर डाली और लिनो (नाथन लियोन) के सामने चला गया। बस ऐसे ही, सोचता है यह बहुत मजेदार है। तो बस यही हुआ कुछ नहीं।”