मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच काफी रोमांचक परिस्थिति में पहुंच गया है। आज मुकाबले का पांचवें दिन का खेल जारी है। 5वें दिन के खेल में प्लेयर्स नहीं बल्कि स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस ने 87 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का क्रेज अलग ही लेवल पर है। इस मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में फैंस काफी बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘पांचवें दिन इस समय दर्शक संख्या 51371 है। अब तक कुल 350700 दर्शक इस टेस्ट के दौरान मौजूद रहे हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में छह दिन के टेस्ट में 350534 दर्शक पहुंचे थे।”
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैदान में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट है। इससे पहले 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन टेस्ट मैच को देखने के लिए कुल 4 लाख 65 हजार फैंस आए थे।
पांचवें दिन 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे Melbourne Cricket Ground
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एमसीजी पर पहले दिन 87,242 दर्शक मैच देखने पहुंचे थे, जबकि दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073 और चौथे दिन 43,867 दर्शक स्टेडियम आए थे। पांचवें दिन 51 हजार से ज्यादा दर्शक इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड टूट गया।
सोमवार यानी 30 दिसंबर के दिन टिकट प्राइस ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के हिसाब से 10 डॉलर की थी। मेलबर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘मैंने किसी क्रिकेट मैच में ऐसा पहले नहीं देखा। स्टेडियम में पहले दिन से हमारा स्टाफ कह रहा है कि दर्शक कितने खुश थे।’’ बता दें कि, ऐसा ही कुछ एमसीजी के मैदान पर पहले भी देखने को मिला था, जब भारत ने साल 2022 में यहां पर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें कुल 90,293 फैंस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे।