This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम एक बार फिर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की करने में नाकाम रही। टीम के इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। इसी कड़ी में कई एक्सपर्ट्स और फैंस का मानना है कि इस खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान बाबर और उपकप्तान शादाब खान जिम्मेदार हैं।
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना की जा रही है।
वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन को लेकर शादाब खान ने दिया बड़ा बयान
शादाब खान की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा। वो ना तो गेंद से और ना ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाए। इसी वजह से उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई और उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया गया। इसी कड़ी में अब खुद शादाब खान ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शादाब खान ने कहा कि, मैंने अपने आपको निराश किया है। एक गेंदबाज के तौर पर मैं अपने पोटेंशियल के हिसाब से नहीं खेल पाया और इससे टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ा। आप हमेशा टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
हम सेमीफाइनल से बाहर हो चुके हैं और इससे कोच, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और हर कोई काफी निराश है। जब टूर्नामेंट का आगाज होता है तो फिर हमें तीनों ही डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत होती है। एक टीम के तौर पर हम मॉर्डन-डे क्रिकेट नहीं खेल पाए।
यह भी पढ़ें: जारी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कमाल के प्रदर्शन पर आया Michael Hussey का बड़ा बयान