‘मैंने सूजी हुई उंगलियों के साथ गेंदबाजी की..’- दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद हरलीन देओल का बड़ा बयान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिए।
अद्यतन – मार्च 17, 2023 3:55 अपराह्न
महिला प्रीमियर लीग 2023 का पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस लीग में अब तक शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है।
लेकिन गुजरात जायंट्स ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 136 रन पर ऑलआउट कर दिया। गुजरात ने 11 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। मैच के बाद हरलीन देओल ने खुलासा किया है कि वह इस मुकाबले में सूजी हुई उंगलियों के साथ गेंदबाजी कर रही थी।
मैं गेंदबाजी करना चाहती थी- हरलीन देओल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल ने 33 गेंदो में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए थे। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए हरलीन ने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। दरअसल हरलीन देओल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का कैच लेते वक्त चोटिल हो गई थी।
जिसके चलते उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सूजे हुए उंगलियों के साथ गेंदबाजी करनी पड़ी। मैच के बाद स्पोर्ट्स 18 पर बात करते हुए हरलीन देओल ने बताया, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं और विकेट लेकर भला किसे खुशी महसूस नहीं होगी। पिछले मैच में हैरी दी (हरमनप्रीत कौर) का कैच लेने के बाद मेरी उंगली सूज गई थी। लेकिन मैंने सबसे कहा था मैं गेंदबाजी करूंगी आप इसकी टेंशन मत लीजिए।’
हरलीन ने दिल्ली कैपिटल्स की मैच विनर खिलाड़ी जेस जोनासेन को मात्र (4 रन) पर अपना शिकार बनाया। हरलीन ने जोनासेन के विकेट पर बात करते हुए कहा, ‘हमारा एक साधारण प्लान था कि हमें स्टंप टू स्टंप गेंद डालनी है। जोनासेन ने काफी सारी डॉट गेंद खेली थी जिसके बाद उन पर काफी ज्यादा दबाव था।’
हरलीन देओल महिला प्रीमियर लीग के सीजन में अब तक 6 मैचों में 124.83 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बना चुकी है। ऑरेंज कैप की रेस में हरलीन इस वक्त एलिसा हीली के साथ चौथे पायदान पर विराजमान है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में इस वक्त मेग लैनिंग (239 रन), एलिस पैरी (205 रन) और शेफाली वर्मा (187) रन के साथ टॉप-3 बल्लेबाज हैं।