इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से यह अपील की है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दे। बता दें कि, अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना बेहद जरूरी है।
हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से अपने नाम किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में फ्लॉप रहे थे। ऋषभ पंत, शुभमन गिल और सरफराज खान के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी टीम इंडिया की ओर से अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में सभी को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है।
हालांकि इस टेस्ट सीरीज से पहले माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि, ‘अगर इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतनी है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि इन दोनों ही खिलाड़ियों से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिले। हालांकि उनके लिए यह चीज इतनी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक बहुत ही मुश्किल है और उनको उनके ही घर में हराना किसी भी टीम के लिए इतनी आसान बात नहीं है।
अगर आपको यह कारनामा करके दिखाना है तो आपको अपनी तकनीक को बेहतर करना होगा और सकारात्मक मानसिकता के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना होगा। भले ही दोनों बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म है लेकिन उन्हें एक बार फिर से अपनी छाप छोड़नी होगी।’
विराट इस समय अपने फॉर्म के लिए लड़ रहे हैं: माइकल वॉन
माइकल वॉन ने आगे कहा कि, ‘पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी तब गाबा में टारगेट चेज करने के लिए विराट कोहली नहीं थे। लेकिन मैं उनको लेकर अभी भी चिंतित हूं।
मिचेल सैंटनर के खिलाफ जो फुलटॉस भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ी थी वो विराट कोहली नहीं थे। इस समय हर एक मिनट विराट कोहली अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं।’