मैं कहूंगा कि सचिन तेंदुलकर और मैं कार्ल हूपर के टैलेंट के पास भी नहीं पहुंच पाए: ब्रायन लारा

जुलाई 16, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Sachin Tendulka, Carl Hooper and Brian Lara (Image Credit- Twitter/X)

हाल में ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) का एक बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि लारा का कहना है कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार कार्ल हूपर के टैलेंट के सामने वो और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) करीब भी नहीं पहुंचे थे।

इसके अलावा लारा ने कार्ल हूपर के कप्तानी स्किल की भी जमकर तारीफ की है। लारा ने भी उदासी का भाव व्यक्त किया, यह देखते हुए कि यह कुछ हद तक प्रतिकूल था कि हूपर की वास्तविक क्षमता को केवल कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ही पूरी तरह से महसूस किया गया था, क्योंकि इससे पहले वह अपने टैलेंट को नहीं दिखा पाए थे।

ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ब्रायन लारा ने अपनी नई किताब में ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- कार्ल उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक था जिन्हें मैंने कभी खेलते हुए देखा है। मैं कहूंगा कि तेंदुलकर और मैं भी उस प्रतिभा के करीब नहीं पहुंच पाए।

लारा ने आगे कहा- कार्ल हूपर के कप्तानी करने के साथ और ना करने के साथ के आंकड़े को अलग करके देखेंगे तो यह काफी अलग हैं। एक कप्तान के तौर पर उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 50 का था। इसलिए, जब उन्हें यह जिम्मेदारी मिली, तो उन्होंने इसका आनंद लिया। लेकिन ये दुखद था कि उन्होंने केवल कप्तान के रूप में ही अपने असली टैलेंट का इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए कार्ल हूपर का क्रिकेट करियर लगभग 16 साल का रहा था। लेकिन इस दौरान उन्हें कैरेबियाई टीम की सिर्फ 1 साल ही कप्तानी करने का मौका मिला था। तो वहीं इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में 45.97 की औसत से 1609 रन बनाए थे, जबकि कप्तानी के बिना उनका औसत कम होकर 33.76 का रह गया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है