‘मैं नहीं चाहता कि अगर मैं कीपर के रूप में खेलूं और वे मुझे सेलेक्ट करें’ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को Glenn Phillips की दो टूक

अगस्त 2, 2024

Spread the love

‘मैं नहीं चाहता कि अगर मैं कीपर के रूप में खेलूं और वे मुझे सेलेक्ट करें’ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को Glenn Phillips की दो टूक

दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं ग्लेन फिलिप्स

Glenn Phillips. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने हाल में ही अपने बदलाव को लेकर बात की है, और बताया है कि वह कैसे एक विकेटकीपर से दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक बन गए हैं।

तो वहीं इसको लेकर 27 वर्षीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें विकेटकीपिंग करना, बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और जब उन्हें बैक इंजरी हुई, तो उन्होंने इस बात को लेकर और ज्यादा मुखरता के साथ बात करना शुरू किया है।

साथ ही फिलिप्स ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर एक विकेटकीपर के तौर पर वे उन्हें टीम में चुनना चाहते हैं, तो वे उन्हें सेलेक्ट ना करें। गौरतलब है कि साल 2017 में अपने डेब्यू के बाद से फिलिप्स सिर्फ एक बार ही ऑलराउंडर के तौर पर टीम में चुने गए हैं, जबकि हर बार उन्हें विकेटकीपर के तौर पर ही कीवी टीम में जगह मिलती है।

ग्लेन फिलिप्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही Wisden के साथ एक इंटरव्यू में ग्लेन फिलिप्स ने कहा- मुझे बैक इंजरी से पहले लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना पसंद नहीं था, लेकिन इस इंजरी के बाद इसे ना करने का बहाना मिल गया। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड क्रिकेट को यह बताने से हुई कि मैं नहीं चाहता कि अगर मैं विकेटकीपर के रूप में खेलूं तो वो मेरा चयन करें।

फिलिप्स ने आगे कहा- मैं अपने स्किल के साथ करियर की नाव में उतर गया और शुक्र है कि इसने मेरे लिए काम किया। जुनून के साथ कुछ ऐसा काम करने से मुझे नफरत है, लेकिन मैं वो काम करूंगा जिसमें मुझे मजा आ रहा है।

दूसरी ओर, फिलिप्स के खेल में भी यह बदलाव देखने को मिला है। बतौर विकेटकीपर टी20 फाॅर्मेट में उनका औसत 18.4 और स्ट्राइक रेट 117.94 का है। तो वहीं जब वह टीम के साथ बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं, तो उनका औसत 34.28 और स्ट्राइक रेट 143.67 का है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है