“यह शर्मनाक है…”, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद हर्षा भोगले ने किया ट्वीट

सितम्बर 4, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Pakistan Team & Harsha Bhogle (Photo Source: X/Getty Images)

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती हैं। वहीं, पाकिस्तान ने 2021 के बाद से घर पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट का काफी ज्यादा बुरा दौर चल रहा है, टीम पिछले दोनों आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर्स टीम की कड़ी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की हार को शर्मनाक बताते हुए बड़ा बयान दिया है।

खेल जितना लंबा होगा, वे उतने ही कमजोर होंगे- हर्षा भोगले

हर्षा भोगले ने पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज में हार पर निराशा व्यक्त करते हुए बताया कि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के स्ट्रगल के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीम की स्थिति इतनी खराब होगी।

हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,

मुझे याद है कि कुछ समय पहले मैंने कहा था कि खेल जितना छोटा होगा, पाकिस्तान उतना ही खतरनाक होगा, और, लगभग इसी तरह, खेल जितना लंबा होगा, वे उतने ही कमजोर होंगे। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना स्पष्ट होगा। बांग्लादेश ने जिस तरह से खेला, यह पाकिस्तान के लिए शर्मनाक है।

हर्षा भोगले ने बांग्लादेश की जीत को टीम की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत भी बताया। उन्होंने लिखा,

सच कहूं तो, बांग्लादेश के पास गर्व करने के लिए कई पल रहे हैं। 2007 वर्ल्ड कप में भारत को हराना सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह कितना सही है कि उस दिन के दो बच्चे, शाकिब और मुश्फिकुर, जो अब अनुभवी खिलाड़ी के रूप में मैदान में हैं, अपनी टीम को उनकी सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत दिलाते हैं।

बांग्लादेश ने दिखाया शानदार खेल

रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 274 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सईम अयूब (58), शान मसूद (57) और सलमान अली आगा (54) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए थे।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 26 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर लिटन दास और मेहदी हसन के बीच 165 रनों की साझेदारी ने टीम को वापसी दिलाई। बांग्लादेश पहली पारी में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लिटन दास ने सर्वाधिक 138 रन बनाए थे।

दूसरी पारी में पाकिस्तान 172 रनों पर ऑलआउट हो गया। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने फिर 6 विकेट हाथ में शेष रहते हुए सफलतापूर्वक 185 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8