आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के युवा फैन को भी देखा गया जो शर्ट उतारकर स्टैंड्स में डांस कर रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें, Natwest Series 2022 के फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराया था। जैसे ही मुकाबला खत्म हुआ वैसे ही उस समय के भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली को शर्ट उतारकर डांस करते हुए देखा गया।
कुछ ऐसा ही देखने को मिला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में जब एक छोटा फैन ने शर्ट उतारकर स्टैंड में डांस करना शुरू कर दिया।
यह रही वीडियो:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 नवंबर को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
तमाम फैंस को इस फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार है। देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और यह मैच काफी मजेदार होने वाला है। दोनों टीमें भी इस मैच के लिए जमकर अभ्यास करेंगी। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जहां एक तरफ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए शतक जड़ा था वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए।