युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किया शानदार पोस्ट

जुलाई 23, 2024

Spread the love
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma (Pic Source-Instagram)

आज यानी 23 जुलाई को भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें, युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

भारतीय स्पिनर के 34वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने अपनी और अपने पति की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है और चहल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। धनश्री वर्मा ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और विनर। आपकी कला और टीम को आगे ले जाना सबसे बड़ी बात है। भगवान आपके साथ ऐसे ही बने रहे और मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं। हैप्पी बर्थडे युजवेंद्र चहल।’

यह रहा धनश्री वर्मा का पोस्ट:

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

बता दें, हाल ही में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया और इस शानदार ट्रॉफी को जीता। भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल भी मौजूद थे। हालांकि अनुभवी स्पिनर इस बात से काफी निराश होंगे कि उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में एक मैच भी खेलने को नहीं मिला।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी। धनश्री वर्मा खुद काफी प्रसिद्ध डांसर है। युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो पिछले काफी समय से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच खेलते हुए नहीं देखा गया है। उन्हें भारतीय टीम में शामिल तो किया जा रहा है लेकिन मौके नहीं मिल रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी इस बेहतरीन स्पिनर ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता था। युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। भारतीय टीम के कुलदीप यादव ने भी अपने टीम के साथी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। तमाम भारतीय फैंस यही चाह रहे होंगे कि युजवेंद्र चहल एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड पर उतरे और विरोधी टीम के बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम ले।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है