साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए मात्र 58 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर 10 विकेट से मैच जीता। टेम्बा बावुमा एंड कंपनी शान से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंच चुकी है।
केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान बाबर आजम और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर के बीच बहस देखने को मिली थी। मुल्डर ने गुस्से में गेंद बाबर के तरफ फेंक दी थी। परिस्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई, जब विकेटकीपर काइल वेरियने ने बाबर को रन-आउट करने की कोशिश की थी।
एडेन मार्करम और अंपायरों ने फिर बीच में आकर मामला शांत किया था। इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इस बीच, बाबर आजम ने आगे आकर इस घटना को लेकर बयान दिया है।
बाबर आजम ने मैच के बाद बोली यह बात
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का कहना है कि, मैच के दौरान जो भी हुआ वह गेम का हिस्सा है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा, “यह बस उस मोमेंट में हुआ। क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं और हम आगे बढ़ जाते हैं। यह सब खेल का हिस्सा है।”
दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 127 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में 124 गेंदों में 81 रन बनाए थे।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो, मेजबान टीम ने पहली पारी में 615 रन बनाए थे। रयान रिकेल्टन (259), टेम्बा बावुमा (106) और काइल वेरियने (100) ने शानदार पारियां खेली। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 194 रनों पर सिमट गई। टीम ने फिर दूसरी पारी में शान मसूद (145) की शतकीय पारी के दम पर 478 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 58 रनों का लक्ष्य मिला था।