सिर्फ पुरुष क्रिकेट ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट की भी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है। तमाम खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
ऐसी कई युवा खिलाड़ी है जो इन क्रिकेटर्स को अपना आदर्श मानती है। यही नहीं कुछ महिला खिलाड़ी काफी सुंदर भी है और उनके चाहने वाले भी कई ज्यादा है। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 सबसे सुंदर महिला खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1- एलिस पेरी
Ellyse Perry (Photo Source: Instagram)
एलिस पेरी को क्रिकेट की दुनिया की सबसे सुंदर महिला खिलाड़ी माना जाता है। वो ऑस्ट्रेलिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से भी एक है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एलिस पेरी का प्रदर्शन हमेशा ही जबरदस्त रहा है और कई युवा खिलाड़ियों ने अपना आदर्श भी मानती है। जब एलिस पेरी 16 साल की थी तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीम और क्रिकेट में से किसी एक को चुनना था।
बता दें, पेरी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट और फुटबॉल दोनों वर्ल्ड कप में भाग लिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एलिस पेरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उनकी इसी घातक गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन रनों से हराया था। अब इस शानदार खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देखा जाएगा।