इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट 16 रन पर ही खो दिए थे। हालांकि सऊद शकील की महत्वपूर्ण पारी की वजह से पाकिस्तान इस समय मजबूत स्थिति में है।
हालांकि पहले टेस्ट के खेल के दूसरे दिन बांग्लादेश की खराब फील्डिंग की वजह से सऊद शकील ने चार रन भाग कर पूरे किए। यह देखने को मिला पाकिस्तान की पारी के 48वें ओवर में। नाहिद राणा ने सऊद शकील को फुल लेंथ गेंद फेंकी जिसको पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मिड-ऑफ की ओर खेला। शोरीफुल इस्लाम जो मिड-ऑफ में फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने डाइव लगाई लेकिन गेंद को वो सही तरीके से पकड़ नहीं पाए। हालांकि इससे गेंद की गति कम हो गई।
गेंद बाउंड्री तक नहीं गई और बांग्लादेशी फील्डर ने गेंद पकड़ने के लिए दौड़ लगाई। सऊद शकील ने भी इसी के बीच चार रन पूरे किए। पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी वीडियो को साझा किया और इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘ऐसा बार-बार देखने को नहीं मिलता है… और सऊद शकील ने चार रन पूरे किए।’
यह रही वीडियो:
सऊद शकील के अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और खेल के दूसरे दिन अपना शतक पूरा कर लिया है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। खेल के पहले दिन की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ दो रन बनाए जबकि शान मसूद 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने मेजबान की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और वो इसमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेंगे। बांग्लादेश को अगर मैच में वापसी करनी है तो उन्हें यहां से लगातार अंतराल में विकेट लेने होंगे।