रिकी पोंटिंग के इस महारिकॉर्ड को तोड़ेंगे विराट कोहली, तेंदुलकर भी नहीं तोड़ पाए थे इस रिकॉर्ड को
वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम है सबसे ज्यादा शतक।
अद्यतन – अगस्त 17, 2024 3:15 अपराह्न
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जो वो आने वाले दिनों में हासिल करेंगे हालांकि अब विराट कोहली का अगला मिशन रिकी पोंटिंग के उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का होगा जिसे सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर के दौरान नहीं तोड़ पाए। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है जो पोंटिंग के नाम है और जिसे आज तक सचिन भी नहीं तोड़ पाए।
दरअसल ये रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में 20 हजार से अधिक रन बनाकर पहले पायदान पर हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर। विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं, हालांकि उन्हें पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी महनत करनी होगी।
जल्द ही रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जीते हुए मैचों में दुनिया में सबसे अधिक 20,140 रन बनाए थे। यह रन उनके बल्ले से 377 मैचों में 53.42 की औसत से निकले। इस दौरान पोंटिंग ने 55 शतक तो 112 अर्धशतक लगाए। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली 17,570 रनों के साथ हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए जीते 321 मैचों में यह रन 64.83 की औसत से बनाए हैं जिसमें 56 शतक और 86 अर्धशतक शामिल है।
विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के बीच अब सिर्फ 2570 रनों का अंतर रह गया है। कोहली जिस गति से रन बना रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि वह आने वाले एक-दो साल में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। लेकिन इसको देखकर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि, पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को कड़ी मेहनत करनी होगी।
वहीं बात ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की करें तो 17,113 रनों के साथ मास्टर ब्लास्टर तीसरे पायदान पर हैं। सचिन ने 307 मैचों में 58.20 की औसत के साथ यह रन बनाए हैं, जिसमें 53 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
प्लेयर
रन
रिकी पोंटिंग
20140
विराट कोहली
17570
सचिन तेंदुलकर
17113
जैक कैलिस
14827
कुमार संगाकारा
14605