रिकी पोंटिंग के इस महारिकॉर्ड को तोड़ेंगे विराट कोहली, तेंदुलकर भी नहीं तोड़ पाए थे इस रिकॉर्ड को

अगस्त 17, 2024

No tags for this post.
Spread the love

रिकी पोंटिंग के इस महारिकॉर्ड को तोड़ेंगे विराट कोहली, तेंदुलकर भी नहीं तोड़ पाए थे इस रिकॉर्ड को

वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम है सबसे ज्यादा शतक।

Virat Kohli and Ricky Ponting (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जो वो आने वाले दिनों में हासिल करेंगे हालांकि अब विराट कोहली का अगला मिशन रिकी पोंटिंग के उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का होगा जिसे सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर के दौरान नहीं तोड़ पाए। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है जो पोंटिंग के नाम है और जिसे आज तक सचिन भी नहीं तोड़ पाए।

दरअसल ये रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में 20 हजार से अधिक रन बनाकर पहले पायदान पर हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर। विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं, हालांकि उन्हें पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी महनत करनी होगी।

जल्द ही रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जीते हुए मैचों में दुनिया में सबसे अधिक 20,140 रन बनाए थे। यह रन उनके बल्ले से 377 मैचों में 53.42 की औसत से निकले। इस दौरान पोंटिंग ने 55 शतक तो 112 अर्धशतक लगाए। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली 17,570 रनों के साथ हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए जीते 321 मैचों में यह रन 64.83 की औसत से बनाए हैं जिसमें 56 शतक और 86 अर्धशतक शामिल है।

विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के बीच अब सिर्फ 2570 रनों का अंतर रह गया है। कोहली जिस गति से रन बना रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि वह आने वाले एक-दो साल में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। लेकिन इसको देखकर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि, पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को कड़ी मेहनत करनी होगी।

वहीं बात ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की करें तो 17,113 रनों के साथ मास्टर ब्लास्टर तीसरे पायदान पर हैं। सचिन ने 307 मैचों में 58.20 की औसत के साथ यह रन बनाए हैं, जिसमें 53 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर
रन

रिकी पोंटिंग
20140

विराट कोहली
17570

सचिन तेंदुलकर
17113

जैक कैलिस
14827

कुमार संगाकारा
14605

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8