भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी टीम के लिए बेहतरीन शतक जड़ा था। बता दें, अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू टी20 मैच में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक बनाया।
इससे पहले आईपीएल 2024 में भी इस युवा खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी थी। हाल ही में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है। आज हम आपको बताते हैं रोहित शर्मा के ऐसे तीन टी20 रिकॉर्ड्स के बारे में जो अभिषेक शर्मा आसानी से तोड़ सकते हैं।
1- सबसे ज्यादा शतक
Abhishek Sharma (Pic Source X)
टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में पांच-पांच शतक जड़े हैं।
अभिषेक शर्मा ने अभी तक सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने एक शतक जड़ दिया है। अगर अभिषेक शर्मा को लगातार मौके मिलते रहे तो वो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।