भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान हासिल की।
बता दें, क्रिस गेल ने 294 वनडे पारी में 331 छक्के जड़े थे और अब रोहित शर्मा ने 257 पारी में 331 छक्के जड़ दिए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 369 वनडे पारी में कुल 351 छक्के जड़े थे।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनका प्रदर्शन तीनों ही प्रारूपों में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। तमाम भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि रोहित शर्मा इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी को पछाड़कर पहला स्थान अपने नाम करें। हालांकि भारतीय कप्तान के लिए यह रिकॉर्ड हासिल करना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इस साल भारतीय टीम अब एक भी वनडे मैच नहीं खेलेगी।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को किया अपने नाम
बता दें, हाल ही में श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अच्छा रहा था लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इसमें अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
तीसरे और अंतिम वनडे की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे। टीम की ओर से आविष्का फर्नांडो ने 96 रनों की पारी खेली थी जबकि कुसल मेंडिस ने 59 रनों का योगदान दिया था। जवाब में भारतीय टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। रोहित शर्मा के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 30 रनों का योगदान दिया।