भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्द समाप्त कर दिया गया। भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट पर 158 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए और 357 रन बनाने होंगे, जबकि भारत छह विकेट लेते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लेगा।
इस मैच के दूसरे दिन का एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, गौतम गंभीर, अभिषेक नायर सभी डगआउट में बैठकर मैच देख रहे थे और साथ ही ये लोग मस्ती भी कर रहे थे। इसी दौरान बात करते-करते रोहित ने गिल के जबड़े पर मार दिया।
वीडियो वायरल: रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को जबड़े पर मारा
मैच की दूसरी पारी की शुरुआत में टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी। इस समय रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच शुरू होते ही कैमरा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की तरफ घूम गया। इसी दौरान रोहित शर्मा शुभमन गिल को कुछ समझा रहे थे और उन्होंने मजाक-मजाक में शुभमन की ठुड्डी पर हाथ मार दिया।
इसी बीच किनारे बैठे विराट ने देखा कि कैमरा भारत के ड्रेसिंग रूम की तरफ घूम गया है। कैमरा देखते ही कोहली ने रोहित से कहा की कैमरा इधर ही है। ये देखकर दोनों अपनी हंसी नहीं रोक पाए और गंभीर की कुर्सी के पीछे अपना चेहरा छिपा लिया।
देखें वीडियो
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान और भी कई मजेदार पल आए। भारत के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली की बातों पर गौतम गंभीर मुस्कुराते दिखे। कम मुस्कुराने वाले गंभीर को टीम के साथियों के साथ हंसते और मस्ती करते देखा गया। जब मैच चल रहा था तो टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत बांग्लादेश की पारी के दौरान रवींद्र जडेजा से मजाक कर रहे थे।