‘वह निडर बल्लेबाज हैं’ रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए समीर रिज्वी
वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं रोहित
अद्यतन – सितम्बर 2, 2024 7:26 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर युवा क्रिकेटर समीर रिज्वी (Sameer Rizvi) ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि रिज्वी ने रोहित को एक निडर बल्लेबाज बताया है।
गौरतलब है कि इस समय रोहित शर्मा क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन हाल में ही उनकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह जिम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आए थे। तो वहीं अब रोहित को लेकर समीर के बयान ने सुर्खियां बटोर ली हैं।
समीर रिज्वी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही रोहित शर्मा को लेकर समीर रिज्वी ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। अपने इस इंटरव्यू में रिज्वी ने रोहित को लेकर कहा- रोहित शर्मा एक निडर बल्लेबाज हैं, मुझे उनकी बल्लेबाजी बहुत पसंद है। वह एक महान लीडर हैं और एक निस्वार्थ बल्लेबाज भी हैं।
रोहित को लेकर दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि समीर के मन में हिटमैन रोहित शर्मा की क्या छवि है। खैर, आपको रोहित शर्मा के बारे में जानकारी दें, तो वह टीम इंडिया की ओर से अभी भारत के श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे।
इस दौरे पर रोहित ने भारतीय टीम की ओर से तीन वनडे मैच खेले थे। इस दौरान रोहित ने तीन पारियों में 52.33 की औसत और 141.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 157 रन बनाए थे। साथ ही रोहित के बल्ले से फैंस को 2 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था। तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।