वानखेड़े स्टेडियम को पूरे होने वाले हैं 50 साल, Mca ने किया ग्रैंड सेलिब्रेशन का ऐलान

दिसम्बर 19, 2024

No tags for this post.
Spread the love

वानखेड़े स्टेडियम को पूरे होने वाले हैं 50 साल, MCA ने किया ग्रैंड सेलिब्रेशन का ऐलान

एक हफ्ते तक मनाया जाएगा वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने का जश्न

Wankhede Stadium (Photo Source: X)

मुंबई के आईकॉनिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम को अगले महीने 50 साल होने वाले हैं। इस स्टेडियम से खिलाड़ी और फैंस की बहुत सारी खास यादें जुड़ी हुई है। भारत ने 2011 में वानखेड़े में श्रीलंका को हराकर 28 साल का लंबा इंतजार खत्म कर वर्ल्ड कप जीता था। दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 2013 में इसी मैदान में अपने करियर का आखिरी मैच खेला था। वहीं, फिर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इसी मैदान पर विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने घोषणा की कि वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन 12 जनवरी 2025 को शुरू होगा, और 19 जनवरी 2025 को ऐतिहासिक स्टेडियम में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ इसका समापन होगा।

ग्रैंड सेलिब्रेशन में ये हस्तियां होंगी शामिल

19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले ग्रैंड सेलिब्रेशन में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे, जिसमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर शामिल हैं। साथ ही इस इवेंट में प्रसिद्ध कलाकार अवधूत गुप्ते और अजय-अतुल परफॉर्म करने वाले हैं, और एक लेजर शो भी होगा।

MCA 19 जनवरी को महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और पूर्व एमसीए अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार को भी सम्मानित करेगा।

MCA के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने बात करते हुए बताया,

“वानखेड़े स्टेडियम एक नेशनल प्राइड है और इसकी 50वीं सालगिरह हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है। यह स्टेडियम खिलाड़ियों और फैंस के लिए अनगिनत अविस्मरणीय क्षणों का बैकग्राउंड रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव और एक मेगा इवनिंग इवेंट के माध्यम से, हमारा लक्ष्य इसके समृद्ध क्रिकेट इतिहास और शानदार यात्रा का सम्मान करना है। एमसीए में, हम क्रिकेट की विरासत का जश्न मनाने में बहुत गर्व महसूस करते हैं और इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए पूरे क्रिकेट समुदाय को एक साथ लाने के लिए तत्पर हैं।”

12 जनवरी को स्पेशल मैच का भी किया जाएगा आयोजन

MCA 12 जनवरी को MCA Officials और, Consul Generals, bureaucrats के बीच एक मैच का आयोजन करेगा। वे फिर 15 जनवरी को एमसीए के क्लबों और मैदानों के ग्राउंड्समैन के लिए एक विशेष लंच का आयोजन भी करेंगे, जिसमें मुंबई क्रिकेट के अनसंग हीरोज के योगदान और कमिटमेंट का जश्न मनाया जाएगा।

19 जनवरी, 2025 को होने वाले ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए टिकटों की बिक्री Zomato औऱ Insider.in पर आज (19 दिसंबर) शाम 4 बजे (IST) से शुरू हो जाएगी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8