विजय हजारे ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह ने दिखाया अपना दम, Fifer लेकर मुंबई के बल्लेबाजी लाइनअप को किया पूरी तरह से तहस-नहस
अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट हासिल किया।
अद्यतन – दिसम्बर 28, 2024 2:18 अपराह्न
इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब और मुंबई के बीच अहमदाबाद में महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए। पंजाब की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके।
अर्शदीप सिंह ने मुंबई के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। बता दें कि, अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट हासिल किया। अर्शदीप सिंह ने लगातार विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजी लाइनअप को बैकफुट पर ला खड़ा किया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके।
मुंबई की ओर से पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अथर्व अंकोलेकर ने 66 रन बनाए जबकि सूर्यांश शेगड़े ने 44 रनों का योगदान दिया। Shardul Thakur ने 43 रनों की पारी खेली जबकि Royston Dias ने 18* रन बनाए।
पंजाब को मैच जीतने के लिए 249 रन की जरूरत है
अर्शदीप सिंह ने पंजाब की ओर से अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। अर्शदीप सिंह के अलावा कप्तान अभिषेक शर्मा ने 10 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट झटके। पंजाब को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 249 रन बनाने होंगे।
भले ही टीम के पास कई धाकड़ बल्लेबाज हैं लेकिन मुंबई के गेंदबाजी लाइनअप को हल्के में लेना पंजाब के लिए सही बात नहीं होगी। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब ने अभी तक तीन मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है। मुंबई ने भी टीम मैच में दो में जीत दर्ज की है। जहां एक तरफ मुंबई 8 अंकों के साथ ग्रुप सी में दूसरे पायदान पर है वहीं दूसरी और पंजाब के भी 8 अंक है लेकिन उनका नेट रन रेट मुंबई से थोड़ा नीचे है। पंजाब ग्रुप सी की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।