विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर बोल रहा करुण नायर का बल्ला, 752 के अविश्वसनीय औसत से अनुभवी खिलाड़ी ने जड़े हैं रन
जनवरी 16, 2025
No tags for this post.
Spread the love
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर बोल रहा करुण नायर का बल्ला, 752 के अविश्वसनीय औसत से अनुभवी खिलाड़ी ने जड़े हैं रन
अनुभवी खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 8 मैच की 7 पारी में 752 के अविश्वसनीय औसत से 752 रन बनाए हैं।
अद्यतन – जनवरी 16, 2025 8:19 अपराह्न
Karun Nair (Photo Source: X)
इस समय खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। करुण नायर ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई है।
बता दें कि, अनुभवी खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 8 मैच की 7 पारी में 752 के अविश्वसनीय औसत से 752 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 163* रन रहा है। करुण नायर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच शतक और एक अर्धशतक बनाया है। सोशल मीडिया पर शानदार बल्लेबाज के इस प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा हो रही है।
इस समय विदर्भ टीम महाराष्ट्र के खिलाफ इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेल रही है। इस मुकाबले में भी करुण नायर ने अपनी छाप छोड़ी और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले करुण नायर ने 122* रन, 112 रन, 111* रन, 163* रन, 44* रन और 122* रन जड़े हैं।
विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में अपनी जगह बनाने को जरूर देखेगी
मैच की बात की जाए तो विदर्भ की ओर से विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाए हैं। विदर्भ के बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। टीम की ओर से यश राठौड़ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि ध्रुव शेरॉय ने 120 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
जितेश शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने 51 रन बनाए। जितेश शर्मा ने अपनी इस पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े। महाराष्ट्र को अगर फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें 50 ओवर में 381 रन बनाने होंगे। फिलहाल विदर्भ इस मैच में काफी आगे है।
KKR (Photo Source: IPL/BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में...
Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women (Image Credit- Twitter X) Womens Premier League 2025: जारी महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का तीसरा मैच आज 16 फरवरी, रविवार को वडोदरा के कोतांबी...
प्रिया मिश्रा की फिरकी में फंसी यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स को मैच जीतने के लिए 144 रन की जरूरत यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। अद्यतन -...