पूर्व खिलाड़ी जहीर अब्बास ने कहा है कि विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की ही नहीं जा सकती है, क्योंकि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज पाकिस्तानी खिलाड़ी से काफी आगे हैं। बता दें कि, विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत बाबर आजम से काफी पहले कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों के फैंस के बीच इस चीज को लेकर हमेशा ही भिड़ंत होती रहती है कि कौन बेहतर बल्लेबाज है।
ऐसे कई रिकॉर्ड्स है जो विराट कोहली ने बनाए और तोड़े हैं। विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में 27000 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 80 शतक शामिल है। वहीं बाबर आजम ने अभी तक 31 शतक बनाए हैं और वो 14000 रन के करीब है। विराट कोहली ने 2023 में 66 से अधिक की औसत से रन बनाए थे, जबकि बाबर आजम का औसत 40 के नीचे था।
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक, बातचीत के दौरान जहीर अब्बास ने कहा कि, ‘इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तुलना करना बेकार की बात है। विराट कोहली हर मैच में रन बनाते हैं जबकि बाबर आजम किसी भी मैच में रन नहीं बनाते हैं तो इन दोनों की तुलना कैसे की जा सकती है? जो इंसान रन बनाता है वो ज्यादा बेहतर खिलाड़ी होता है।
बाबर आजम को टीम से हटा देना चाहिए अगर वो रन नहीं बना रहे हैं तो। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो हमारे अहम बल्लेबाज हैं और अगर वो ही बड़ा स्कोर नहीं बना रहे हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया
बता दें कि, टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया। भले ही विराट कोहली इस मैच में बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा है।
बाबर आजम की बात की जाए तो पिछले काफी समय से उन्हें टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए देखा नहीं गया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसे उन्होंने 2-0 से अपने नाम किया था।