विराट कोहली के बैट की कीमत जानते हैं आप?? प्राइस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम है सबसे ज्यादा शतक।
अद्यतन – अगस्त 25, 2024 3:17 अपराह्न
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाया है। चाहे टेस्ट हो या वनडे या टी-20 उन्होंने हर फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं और कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। चाहे वो भारत का मैदान हो या विदेश का उनका बल्ला हर जगह चला है। इस आर्टिकल में आज हम विराट के बल्ले के बारे में बात करेंगे, जिसके बदौलत उन्होंने क्रिकेट में इतना ज़्यादा नाम कमाया है।
विराट का बल्ला बाकी क्रिकेटर्स से अलग और ख़ास है, साथ ही महंगा भी। तो आइए जानते हैं कि विराट जिस बल्ले से तूफ़ानी रन बनाते हैं वो कितने का है और उसकी ख़ासियत क्या है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बैट्समैट अलग-अलग बैट इस्तेमाल करते हैं. इसका कोई फिक्स स्टैंडर्ड नहीं है। किसी बल्लेबाज़ का बैट कितना हलका होगा या भारी, ये बैट की ग्रेन लाइन पर निर्भर करता है।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों के बल्ले की कीमत और वजन का अनुमान उसमें मौजूद ग्रेन लाइन से लगाया जाता है। आम तौर पर बल्लेबाजों के बैट में 6 से 12 दाने होते हैं और विराट कोहली जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं उसमें 8-12 दाने होते हैं। ऐसे में विराट का बल्ला औसतन तौर पर अन्य बल्लों के मुकाबले ज्यादा वजनी और ज्यादा कीमत वाला है।
Virat Kohli Bat Price And Weight विराट कोहली के बल्ले की कीमत क्या है
विराट कोहली के बल्ले की वजन की बात करें तो कोहली फिलहाल जिस बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका वजन करीब 1.15 किलोग्राम है। अब बात विराट कोहली के बल्ले की कीमत की करें तो विराट के बल्ले की कीमत हर वेबसाइट मपर अलग-अलग बताई गई है। आज तक की वेबसाइट के मुताबिक विराट के बल्ले की कीमत करीब 45 से 55 हजार रूपए है। विराट कोहली जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं, वह ग्रेड-ए इंग्लिश विलो बैट है।