Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

विराट कोहली को लेकर Dhoni के चेले ने की हैरान करने वाली भविष्यवाणी, कहा- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत तक….. 

सितम्बर 12, 2023

No tags for this post.
virat kohli and sachin tendulkar (pic source-twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी राय दी है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं। आपको बता दें कि, कोहली ने 11 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में अपना 47वां वनडे शतक लगाया। उनकी नाबाद 122 रनों की पारी और केएल राहुल के शतक के बदौलत भारत 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाने में कामयाब रहा। 

विराट जल्दी ही तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड- सुरेश रैना

वहीं बाद में गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कहर बरपाया और भारत को यादगार जीत दिलाई। इसी दौरान विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी 267वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि तेंदुलकर अब दूसरे (321 पारी) से पीछे हैं।

कोहली का यह वनडे में 47वां एऔर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका कुल 77वां शतक था। हालांकि सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से वो काफी दूर हैं लेकिन वो सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते हैं।

रैना ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंत तक कोहली सचिन के उस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे और शतकों का अर्धशतक बना लेंगे।

रैना JioCinema के इनसाइडर्स लाइव पर कहा कि, “विराट कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। सचिन पाजी के पास 49 और विराट के पास 47 शतक हैं। मुझे लगता है कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपना पचासवां शतक बना सकते हैं, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए, बहुत सारे ओवर भी हैं और हम जानते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है।” 

विराट कोहली रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं- सुरेश रैना

उन्होंने कहा कि, मैं कहूंगा कि हां, वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह वास्तव में अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं और ऐसा लगता है कि अपनी बेटी के जन्म के बाद वह वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं जो लगातार उनको सपोर्ट करता है। साथ ही, जिस तरह से वह हमेशा की तरह अपने क्रिकेट और फिटनेस पर नजर रख रहे हैं। मुझे यकीन है कि विराट केवल ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने के बारे में सोच रहे हैं, पाजी के रिकॉर्ड के बारे में नहीं।”

रैना ने कोहली की मानसिकता और उनके प्रदर्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा “मैंने विराट से एम्स्टर्डम में बात की थी जब वह अपने परिवार के साथ थे। ऐसा लग रहा था कि वह आनंद ले रहे हैं और उन्हें क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। वह अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं और युवाओं को अच्छी सलाह भी दे रहे हैं, जैसा कि आप केएल राहुल के साथ देख सकते हैं। मुझे लगता है कि सचिन पाजी भी वास्तव में खुश होंगे।”

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं Dunith Wellalage, जिसके सामने बेबस नजर आए भारतीय बल्लेबाज

Related Posts

IND vs AUS 2023: क्या भारत के खिलाफ ODI सीरीज गंवाने के बाद टूट गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम? स्टीव स्मिथ के बयान में साफ नजर आई गहरी चिंता

IND vs AUS 2023: क्या भारत के खिलाफ ODI सीरीज गंवाने के बाद टूट गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम? स्टीव स्मिथ के बयान में साफ नजर आई गहरी चिंता

Steve Smith. (Image Source: Twitter) ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान Steve Smith ने दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ 99 रनों की हार के बाद कहा कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले लगातार पांच मैच गंवाना उनकी टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं...

Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- World Cup वही टीम जीतेगी जो भारत….

Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- World Cup वही टीम जीतेगी जो भारत….

Michael Vaughan (photo source :twitter ) बस कुछ ही दिनों में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल उन्होंने...

CPL 2023: ट्राॅफी जीतने के बाद Guyana Amazon Warriors के कप्तान Imran Tahir ने R Ashwin को लेकर दिया बड़ा बयान

CPL 2023: ट्राॅफी जीतने के बाद Guyana Amazon Warriors के कप्तान Imran Tahir ने R Ashwin को लेकर दिया बड़ा बयान

R Ashwin and Imran Tahir (Image Credit- Twitter) कैरिबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच कल गुयाना अमेजन वाॅरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में वाॅरियर्स ने इमरान ताहिर की कप्तानी में 9 विकेट से जीत दर्ज कर, अपने पहले सीपीएल टाइटल...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy