भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को साथी क्रिकेटर और मिस्ट 360 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैदान पर ऊर्जा का पावरहाउस बताया है।
गौरतलब है कि कोहली को टी20 क्रिकेट के साथ क्रिकेट खेल का दिग्गज माना जाता है, जो अपने कभी ना हार मानने वाले रवैये के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। टी20 क्रिकेट में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। इसके अलावा कोहली मैदान पर अपने जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
कोहली की तारीफ करते हुए सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि विराट कोहली को लेकर इंडियन एक्सप्रेस के साथ चर्चा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा- मैच में चाहे उनका प्रदर्शन कैसा भी हो, मैदान पर वह ऊर्जा के पावरआउस हैं। यदि आप पूरे टूर्नामेंट को देखें तो चीजें वैसी नहीं हुई थी, जैसी वे चाहते थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने मैदान पर खुद को आगे किया, टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन और बाकी चीजों में जिस तरह से भाग लिया। वह खुद अपने तरीके के एक लीडर हैं।
सूर्या ने आगे कहा- जब मैंने 2022 में डेब्यू किया था, तो उसके बाद कुछ द्विपक्षीय सीरीज और वर्ल्ड कप में उनके साथ ज्यादातर बैटिंग की थी। उस समय मुझे पता लगा कि अगर मुझे विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने है, तो मुझे पहले उनकी फिटनेस की बराबरी करनी होगी, क्योंकि वह एक गेंद को गैप में खेलकर दो रन दौड़ते हैं और फिर चौका लगा देते हैं।
मैंने टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई से कहा था कि वह मेरी ट्रेनिंग का समय भी उनके साथ रखें। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि मेरा शरीर थका हुआ होता है या मेरा मन नहीं होता है, तो उन्हें देखकर मेरे 40 मिनट गुजर जाएंगे।