विराट कोहली से पहले 300 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, दिग्गज भारतीयों का नाम शामिल

मार्च 2, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने आखिरी ग्रुप राउंड मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। यह मैच भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास है। दुबई में खेले जाने वाला यह मैच कोहली के करियर का 300वां वनडे मुकाबला होगा। वह वनडे में मैचों का तिहरा शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले सिर्फ छह भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा वनडे खेले हैं।

कोहली के पूर्व आईपीएल टीम साथी और वेस्टइंडीज के पावरहाउस क्रिस गेल 300 वनडे मैचों में खेलने वाले आखिरी खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारत के खिलाफ अगस्त 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 300 वनडे मैचों की उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे।

अजहरुद्दीन ने अपना 300वां वनडे अक्टूबर 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और इस फॉर्मेट में 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। अजहरुद्दीन के बाद से, 20 अन्य क्रिकेटरों ने कम से कम 300 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 463 मैचों के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं। कोहली 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर होंगे, जो इस खास क्लब में अजहरुद्दीन, तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और युवराज सिंह के साथ शामिल होंगे।

कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और तब से 50 ओवर फॉर्मेट में 51 शतकों के साथ अपना दबदबा बना लिया है। कोहली ने मुंबई में 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 50वें शतक के साथ तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इस प्रारूप में कोहली अब तक 14,083 रन बना चुके हैं। केवल तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) ने वनडे में उनसे अधिक रन बनाए हैं।

300 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-

प्लेयरटाइम मैच
सचिन तेंदुलकर1989-2012463
महेला जयवर्धने1998-2015448
सनथ जयसूर्या1989-2011445
कुमार संगकारा2000-2015404
शाहिद अफरीदी1996-2015398
इंजमाम उल हक1991-2007378
रिकी पोंटिंग1995-2012375
वसीम अकरम1984-2003356
एमएस धोनी2004-2019350
मुथैया मुरलीधरन1993-2011350
राहुल द्रविड़1996-2011344
मोहम्मद अजरुद्दीन1985-2000334
तिलकरटने दिलशान1999-2016330
जैक कैलिस1996-2014328
स्टीव वॉ1986-2002325
चामिंडा वास1994-2008322
सौरव गांगुली1992-2007311
अरविंद डी सिल्वा1984-2003308
युवराज सिंह2000-2017304
शॉन पौलक1996-2008303
क्रिस गेल1999-2019301
विराट कोहली2008-2025299*
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8