
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 02 मार्च को आमने-सामने होंगी। भारत के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वनडे फॉर्मेट में दोनों ही टीमें आज तक 118 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 60 बार भारत ने बाजी मारी है, जबकि 50 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों के पास अपनी-अपनी कमजोरी और ताकत है। आज हम इस आर्टिकल में मुकाबले के लिए भारत की ताकत कमजोरी क्या है, उस पर चर्चा करेंगे।
भारत का SWOT एनालिसिस न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए
ताकत: भारत के पास इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में रोहित, गिल और विराट जैसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी बैटिंग से कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शतक लगाया था तो वहीं विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा है। ऐसे में आगामी मैच में भारत की जीत में ये बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कमजोरी: भारत के पास इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, जो गेंदबाजी में उनकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं। वहीं, मोहम्मद शमी भी पिछले मैच में लय में नहीं दिखे थे। तो ये बात भारतीय टीम मैनेजमेंट को थोड़ा परेशान कर सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, आगामी मैच में शमी को मौका मिलता है या नहीं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान हैं। उनका भी इस मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा है।
अवसर: अगर रोहित और शमी अगले मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के पास इस मैच में खुद को साबित करना का मौका होगा।
खतरा: भारत के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के स्पिनर से सावधान रहना होगा। कीवी टीम के पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल जैसे स्पिनर हैं, जो दुबई की पिच पर भारत को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को खासकर विराट को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।