“विराट जैसे महान खिलाड़ी ही इस तरह की पारी खेल सकते हैं”- VK की 82* वाली इनिंग को लेकर बोले शाहीन अफरीदी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 82* रनों की पारी खेली थी
अद्यतन – अगस्त 21, 2024 1:39 अपराह्न
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा था, वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला गया था। लीग राउंड में हुए उस मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
उस मैच में एक समय ऐसा लगने लगा था कि यह मुकाबला भारत के हाथ से फिसल चुका है और पाकिस्तान जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन पाकिस्तान और उसकी जीत के बीच विराट कोहली चट्टान की तरह खड़े हुए थे। आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 31 रनों की जरूरत थी और हारिस राउफ 19वां ओवर फेंकने आए थे, विराट ने उस ओवर में दो छक्के लगाए थे, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए थे।
विराट की 82 रनों की पारी को लेकर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान
वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का मानना है कि विराट के अलावा कोई और बल्लेबाज वैसी पारी खेल नहीं सकता था। विराट कोहली की उस 82 रनों की पारी को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘विराट कोहली महान खिलाड़ी, और विराट जैसे महान खिलाड़ी ही इस तरह की पारी खेल सकते हैं। वो हारिस राउफ की बेस्ट बॉल थी, और विराट कोहली ने उसे स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड छक्के के लिए भेज दिया, वो अविश्वसनीय था।’
18वें ओवर में शाहीन ने 17 रन लुटा डाले थे और इसके बाद हारिस ने 19वें ओवर में 15 रन दिए थे। राउफ ने 19वें ओवर में पहली चार गेंदों पर महज तीन रन ही दिए थे। इस तरह से भारत को आठ गेंदों पर जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। फिर विराट ने जो किया, वो हर भारतीय को जिंदगी भर याद रहेगा। राउफ ने बढ़िया लेंथ बॉल फेंकी और विराट ने सीधे बल्ले से छक्का लगा डाला। इन दो छक्कों की मदद से भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी।