पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आज 20 अक्टूबर, रविवार को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं खिलाड़ी के इस खास दिन पर पूर्व क्रिकेटरों सहित, साथी खिलाड़ी शुभकामनाएं देते हुए नजर आए हैं।
दूसरी ओर, सहवाग के इस खास दिन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) विशेष अंदाज में सहवाग को बर्थडे विश करते हुए नजर आए हैं। सचिन से सहवाग के जन्मदिन पर उनके साथ एक फोटो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी साझा किया और इस फोटो को शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में लिखा-
46वां जन्मदिन मुबारक हो, वीरू! 46 का मतलब है 4 और 6 का परफेक्ट मिक्स, बिल्कुल तुम्हारी बैटिंग की तरह। कोई भागने की जरूरत नहीं, तुम्हारा साल भी तुम्हारे शॉट्स की तरह धमाकेदार हो।
देखें सचिन तेंदुलकर की यह सोशल मीडिया पोस्ट
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 1 दशक से भी ज्यादा समय तक एक साथ क्रिकेट खेला है। दोनों ने एक साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 138 इंटरनेशनल पारियों में कुल 5964 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों ने 23 बार अर्धशतकीय और 17 बार शतकीय साझेदारी भी की है।
वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, अपने समय के दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार रहे और टी20 व वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन सहवाग के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं।
इस दौरान सहवाग ने 49.34 की औसत से कुल 8586 टेस्ट, 35.06 की औसत से 8273 वनडे और 21.89 की औसत से कुल 394 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में सहवाग ने खेले गए 104 मैचों में 2 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2728 रन बनाए हैं।