This content has been archived. It may no longer be relevant
भारतीय टीम इस वक्त कैरेबियाई दौरे पर है, जहां उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ मल्टी फार्मेट में सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होने वाला है। दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए कमर कस चुकी हैं। वहीं इस बीच विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में अपनी पुरानी यादों को लेकर बातचीत की है।
उन्होंने अपने पहले दोहरे टेस्ट शतक को याद किया है, जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर बनाया था। बता दें कि कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फार्मेट में अब तक सात दोहरे शतक बनाए हैं। कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू 2011 में टीम इंडिया के कैरेबियाई दौरे पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ पर बात करते हुए कहा, निश्चित रूप से एंटीगुआ की मेमोरी मेरी फेवरेट है। मैंने सर विवियन रिचर्ड्स के सामने एंटीगुआ में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया था। वह मेरे लिए एक बहुत ही खास मोमेंट था और फिर वह शाम को भी मुझसे मिले और बधाई दी मैं। मेरे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
2019 के बाद से टेस्ट में सिर्फ एक शतक
बता दें कि कोहली 2016 में अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे और उस साल उन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में कुल सात शतक लगाए थे। इस दौरान उनका औसत 70 से अधिक का था। हालांकि, अब लगता कि कोहली को 2016 वाले फॉर्म की जरूरत है, क्योंकि 2019 के बाद से टेस्ट में कोहली के नाम सिर्फ एक शतक है।
इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की दोनों पारियों में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे। चूंकि इस साल सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप होना है, तो इसको देखते हुए विराट कोहली का फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है।