
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है और खिताबी भिड़ंत में उनका सामना न्यूजीलैंड से 09 मार्च को होगा। भारत ने टूर्नामेंट के अपने अभियान में बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना किया और वहां उन्हें जीत मिली। हालांकि, इस दौरान सबसे ज्यादा प्यार भारत बनाम पाकिस्तान मैच को मिला, जिसने न सिर्फ डिजिटल बल्कि टीवी व्यूअरशिप के मामले में भी कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं।
व्यूअरशिप के मामले में नया रिकॉर्ड बना गया भारत-पाकिस्तान मैच
ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच को लेकर जबरदस्त आंकड़ा जारी किया है, जिससे यह मुकाबला टीवी इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया। चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला गया था। स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा जारी किए डाटा के अनुसार इस मैच को लाइव 20.6 करोड़ लोगों ने देखा।
यह टीवी इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा देखने वाला मैच (वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों को हटाकर) बन चुका है। इस मुकाबले की रेटिंग 2023 में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच से 5.9% अधिक है। पिछले वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच की रेटिंग 9.5 थी, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी वाले मैच की रेटिंग 10.0 रही।
इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में खेले गए मैच के लाइव स्ट्रीमिंग के आंकड़े भी सामने आए थे। वहां भी व्यूअरशिप का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ था। JioHotstar पर इस मैच का रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने मजा लिया। ऐसा पहली बार है जब लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने मैच देखा हो।
भारत ने दर्ज की थी शानदार जीत
उस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से 42.3 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।