शुभमन गिल के बाद अभिषेक शर्मा पंजाब के अगले सबसे बड़े क्रिकेटर होंगे: अमितोज सिंह

सितम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Amitoze Singh on Shubman Gill & Abhishek Sharma (Source X)

Amitoze Singh stand on Abhishek Sharma Career: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में अब फिर से फैंस अपने बचपन के स्टार क्रिकेटरों को एक साथ खेलते दिखाई देंगे। इसी में से एक नाम है भारत के 35 साल के बैटिंग ऑलराउंडर अमितोज सिंह (Amitoze Singh) का।

Amitoze Singh सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। उनके बारे में बात करें तो अमितोज दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। अमितोज ने भारत के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेले हैं लेकिन टीम इंडिया में डेब्यू करने से चूक गए।

LLC 2024 का हिस्सा हैं अमितोज सिंह

बता दें कि, यह Amitoze Singh का दूसरा लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन है। उन्हें मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने LLC 2024 के ऑक्शन में 6 लाख रुपये में खरीदा था। फिलहाल उन्हें, टीम के पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वह अपने फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं और टीम में योगदान देने के लिए हर कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने Crictracker Hindi को दिए Exclusive इंटरव्यू में पंजाब के कुछ खिलाड़ियों और उनके भविष्य को लेकर बातें की हैं। आइए सुने

अभिषेक शर्मा एक बड़े प्लेयर बनेंगे: अमितोज सिंह

क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पंजाब के उभरते खिलाड़ियों और उनके करियर पर बात किए जानें पर सुनिए उनके जवाब-

सवाल: अमितोज आपको इंडिया खेलने का मौका नहीं मिला। क्या आपको इसका मलाल होता है?

जवाब: “यार अफसोस तो रहता है, साल 2014-15 में मैं विजय हजारे टूर्नामेंट में इंडिया का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर था, तो अफसोस तो रहता है। लेकिन, आप सीखते बहुत हैं, जाहीर सी बात है कि मेरी भी कुछ गलतियाँ रही होंगी। लेकिन यही लाइफ है। मैन बस शुक्रगुजार हूँ की क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अफसोस होता है लेकिन मैन बहुत खुश हूँ।”

पंजाब के अगले बड़े स्टार बन बनेंगे अभिषेक शर्मा!: अमितोज सिंह

सवाल: शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह के बाद पंजाब से अगला बड़ा प्लेयर कौन हो सकता है?

जवाब: ये बात सो शायद हम सभी को पता है कि अगला बड़ा प्लेयर अभिषेक शर्मा होंगे, वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के छोर पर खड़े हैं, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेल लिया है। वह ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं।

अभिषेक शर्मा के बारे में बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी क्रूरता भरी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की बैंड बज दी थी। जिसके वजह से उन्हें टीम इंडिया में जिम्बाब्वे दौरे के लिए शामिल किया गया था। इस दौरे में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और शतक भी जड़ा था।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8