इस समय श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी शुरुआत की और श्रीलंका के पथुम निस्संका को पहली ही गेंद पर वापस पवेलियन भेज दिया। पथुम निस्संका दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट हो गए।
मोहम्मद सिराज की शानदार गेंद को पथुम निस्संका बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और अपना विकेट खो बैठे। इसी के साथ भारतीय तेज गेंदबाज ने एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की है। वो चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है। उनसे पहले यह कारनामा प्रवीण कुमार, जहीर खान और देवाशीष मोहंती कर चुके है।
बता दें, देबाशीष मोहंती ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिडले जैकब्स को वनडे मैच की पहली गेंद पर आउट किया था। दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान यह उपलब्धि चार बार हासिल कर चुके हैं। जहीर खान ने पहली बार 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैथ्यू सिंक्लेयर को वनडे मैच की शुरुआती गेंद पर आउट किया था। इसके बाद उन्होंने 2002 के चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ सनथ जयसूर्या का विकेट झटका था। जहीर खान ने तीसरी बार यह उपलब्धि साल 2007 में अपने नाम की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क को वनडे मैच की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया था।
इसके बाद 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जहीर खान ने उपुल थरंगा का विकेट लिया था। प्रवीण कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ 2010 में उपुल थरंगा को आउट कर यह शानदार उपलब्धि अपने नाम की थी।
दूसरे वनडे को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी
इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला वनडे टाई पर समाप्त हुआ था। भारत इस मैच में एक समय काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को वापसी दिलाई। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसको भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था।
अब इस 3 मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी। भले ही श्रीलंका की शुरुआत इतनी अच्छी ना हुई हो लेकिन वो मुकाबले में वापसी जरूर करना चाहेगी।