श्रीलंका के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, कप्तान बनने के बाद एयरपोर्ट पर अलग स्वैग में नजर आए SKY
श्रीलंका दौरे पर पहले टी-20 सीरीज खेलेगा भारत।
अद्यतन – जुलाई 22, 2024 1:52 अपराह्न
टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम आज श्रीलंका पहुंच जाएगी। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी, जहां रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। हेड कोच गौतम गंभीर, सपोर्ट कोचिंग स्टाफ और टी20 स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी आज श्रीलंका पहुंचेंगे।
जबकि वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी कुछ दिन बाद श्रीलंका पहुंचेंगे। वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेली जानी है। टीम इंडिया के श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और इस दौरान स्क्वॉड सिलेक्शन से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए।
श्रीलंका जाने के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स ने मुंबई से भरी उड़ान
भारतीय टीम ने आज मुंबई से श्रीलंका के लिए फ्लाइट पकड़ी। मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या भी नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक टीम के उप-कप्तान थे और ऐसा माना जा रहा था कि रोहित के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद उन्हें कप्तानी मिलेगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान नियुक्त बनाया गया है।
सूर्या का फुल टाइम टी20 कप्तान के तौर पर यह पहला दौरा है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं। हार्दिक, सूर्या के अलावा शुभमन गिल, रवि बिश्नोई भी एयरपोर्ट पर नजर आए। वहीं गौतम गंभीर भी प्लेयर्स के साथ टीम बस में दिखे।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुूबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।