मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान 1-0 से आगे है।
अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 29 अगस्त से हो रही है और श्रीलंका इसको अपने नाम जरुर करना चाहेगा। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आज हम आपको बताते हैं ऐसी तीन चीजों के बारे में जो श्रीलंका को लॉर्ड्स टेस्ट में सही करना बेहद जरूरी है।
1- परिस्थिति को सही तरीके से समझना जरूरी
Srilanka Team (Pic Source-X)
लॉर्ड्स मैदान के नॉर्थ एंड की ओर स्लोप है। इस स्लोप की वजह से रिजल्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंका को इसका इस्तेमाल अच्छी तरह से करना होगा।
बता दें, अभी तक लॉर्ड्स में श्रीलंका ने एक भी टेस्ट मैच अपने नाम नहीं किया है। अगर उन्हें दूसरे टेस्ट को जीतना है तो लॉर्ड्स की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझना बेहद जरूरी होगा।