श्रीलंका लौटने पर कोर्ट ऑफ अपील ने उपुल थरंगा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

अक्टूबर 16, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Upul Tharanga of Sri Lanka. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

कोर्ट ऑफ अपील ने आज यानी 16 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया है जिसमें श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर उपुल थरंगा को देश लौटने पर गिरफ्तार करने से रोक दिया गया है। बता दें कि, उपुल थरंगा श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष भी हैं। यह अपील मटाले उच्च न्यायालय द्वारा जारी एक आदेश के जवाब में की गई है।

8 अक्टूबर को मैच फिक्सिंग मामले में गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश नहीं होने पर मटाले हाईकोर्ट ने उपुल थरंगा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। अदालत को सूचित किया गया कि उपुल थरंगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट उस समय जारी किया गया जब वह अमेरिका में थे और एक फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे। कोर्ट ऑफ अपील में जस्टिस एमटीएम लाफर और पी. कुमाररत्नम की दो जजों की बेंच थी और उन्होंने एक Writ याचिका के अनुसार आदेश दिया जो खुद उपुल थरंगा द्वारा दायर की गई थी।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच इस समय तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है

बता दें कि, श्रीलंका टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका के खिलाड़ी पहले मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

हालांकि दूसरे टी20 में मेजबान ने काफी अच्छी वापसी की और वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 89 रन पर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों ने इसमें दमदार प्रदर्शन किया।

अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 17 अक्टूबर को खेला जाएगा। जो भी टीम इस अंतिम मैच को जीतेगी वो सीरीज अपने नाम करेगी। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 20 अक्टूबर से हो रही है।

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20I में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट-

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8